प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) में लोकल सेल ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्य हड़ताल पर हैं। इसकी वजह से पिछले 7 दिनों से 400 ट्रक के पहिये थम गये हैं। लोकल सेल के कोयले की ढुलाई बाधित है। एसोसिएशन भाड़ा बढ़ाने की मांग कर रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन साव ने कहा कि जब डीजल का रेट 63 रुपये प्रति लीटर के समय तय भाड़ा आज भी दिया जा रहा है। डीजल का रेट बढ़कर 94 रुये प्रति लीटर डीजल हो गया है। इसके कारण ट्रक मालिकों को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है। ट्रक मालिकों को मिलने वाला भाड़ा नाकाफी है। डीजल, टायर, पार्ट्स की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। चालक-उपचालक के वेतन में बढ़ोतरी हो चुकी है। हालांकि ट्रक का भाड़ा नहीं बढ़ाया गया है। बीते 15 महीना से ट्रक मालिक कोरोना की मार झेल रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
हालात को देखते हुए ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने बेमियादी हड़ताल जाने का निर्णय लिया है। हड़ताल हुए 7 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सकारात्मक पहल प्रबंधन और होल्डर की ओर से नहीं किया गया है। जब तक मांग नहीं मान ली जाती है, तब तक ट्रकों में लोकल सेल में कोयला लादना शुरू नहीं हो सकेगा। हड़ताल से लगभग 400 ट्रक खड़े हैं। डीओ होल्डर के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
मौके पर उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सचिव विनय कुमार दुबे, उप सचिव वीरेंद्र साव, कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, संयोजक आशीष मिश्रा सहित शंभू यादव, पवन सिंह, संतु ठाकुर, पितांबर महतो मैगी, रूपलाल महतो, पंकज सिंह, संतन गिरि, कामेश्वर मिश्रा, अमित वर्मा, नवीन सिंह, सरोज चौबे, लक्ष्मी गुप्ता, रंजीत सिन्हा आदि उपस्थित थे।