सोशल मीडिया पर एक मैसेज इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।
इसमें यह दावा किया जा रहा है कि #BlackFungus फार्म की मुर्गियों से फैल सकता है।
लोगों को सलाह दी गई कि कुछ दिन फार्म की मुर्गियां वे नहीं खाएं।
PIB Fact check में यह दावा फर्जी पाया गया है।
इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि यह संक्रमण मुर्गियों से मनुष्यों में फैल सकता है।
ऐसे मैसेज पर भरोसा नहीं करें। इसे आगे फारवर्ड नहीं करें।
