मेडिकल टीम को देखकर भाग खड़े हुए दुकानदार, सामने आई ये वजह

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले के कुडू थाना क्षेत्र का जीमा चौक हमेशा गुलजार रहता है। दुकानें दुकानदार खुली रखते हैं। पुलिस-प्रशासन और किसी अन्‍य के आने-जाने से उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। हालांकि सोमवार को इसका उलटा हो गया। मेडिकल टीम और प्रशासन को देखकर दुकानदार दुकान बंद कर भाग खड़े हुए।

आम दिनों में जीमा चौक दिनभर गुलजार रहता है। लगभग सभी दुकानें खुली रहती है। ग्राहक आते जाते रहते हैं। दिन भर गुलजार रहने वाला जीमा चौक पर मेडिकल टीम को देखकर मरघटी सन्नाटा पसर गया। दरअसल, प्रखंड प्रशासन ने 7 जून को यहां कोविड-19 वेक्सीनेशन कैंप लगाया था।

कोविड वैक्सीन पर फैले अफवाह से घबराए विशेष समुदाय के दुकानदार टीम को देखते ही भाग खड़े हुए। मौके पर सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने लोगो को जागरूक किया। उन्‍हें समझाते हुए बोले कि वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। वे अफवाह पर ध्यान नहीं दे। फिर भी दुकानदार कैंप में नहीं पहुंचे। कुछ लोगों ने समझदारी दिखाते हुए टीकाकरण कराया।