ऑनलाइन शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों के लिए मुहल्‍ला क्‍लास शुरू करेंगे शिक्षक

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरि‍डीह। ऑनलाइन शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों के लिए शिक्षक मुहल्‍ला क्‍लास शुरू करेंगे। यह निर्णय झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जमुआ इकाई की ऑनलाइन जूम मीटिंग में रविवार को हुआ। इसका संचालन प्रणय कुमार सिन्हा ने किया। इसमें जमुआ प्रखंड के अधिकांश शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षक अजित कुमार, उमेश चौधरी, रंजीत वर्मा, मो कौशर, संतोष साव ने कहा कि कोविड-19 के कारण विद्यालय लंबी अवधि से बंद हैं। ऐसे में हम सभी का दायित्व और बढ़ जाता है।

शिक्षकों ने कहा कि सभी बच्चों के पास इंटरनेट सुविधा नहीं रहने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित रह जा रहे हैं। इन हालातों में शिक्षकों का दायित्व है कि वैसे बच्चे जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है, वे सभी बच्चे ऑनलाइन वर्ग संचालन के समय इंटरनेट सुवि‍धा रहने वाले बच्‍चों के साथ बैठकर ऑनलाइन कक्षा में भाग लें। इस बात पर हमलोगों का ध्यान अधिक रहेगा। इसके बावजूद जो बच्चे ऑनलाइन कक्षा से वंचित रह जाएंगे, उनके लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मुहल्ला क्लास का संचालन जमुआ प्रखंड के सभी शिक्षक करेंगे।

अजित ने बताया कि विभाग के सारे कार्यों एवं निर्देशों को समय से पूरा करके जमुआ प्रखंड को राज्य का सबसे अव्वल प्रखंड में शामिल कराना हम शिक्षकों का कर्तव्य है। मुहल्ला क्लास का अभिनव प्रयोग जमुआ में किया जायेगा, जिससे सीधे तौर पर नौनिहाल लाभांवित होंगे। सारे कार्यों को सफल करने एवं सांगठनिक मजबूती के लिए कुछ नए चेहरे को संघ की जवाबदेही सांगठनिक चुनाव होने तक दी गई है।

तकनीकी सहायता के लिए उमेश चौधरी, प्रणय सिन्हा, राजीव कुमार, संतोष साव और रंजीत साव को जवाबदेही दी गई है। जमुआ अंचल एक के लिए कार्यकारी अध्‍यक्ष अरविंद कुमार राय, संगठन सचिव मनोज कुमार, संयोजक सबिता मिश्रा एवं बदरुद्दीन आलम को बनाया गया।

जूम मीट में रंजीत कुमार ठाकुर, कुमारी कंचन, सरिता कुमारी, ओमप्रकाश सिन्हा, सुभाषचंद्र राम, जाकिर हुसैन, सुदर्शन मेहता, उमेश सिंह, ज्योति रंजन सहित दर्जनों शिक्षक जुड़े थे।