जुलाई में फेसबुक लाइफ पर प्रेमचंद पखवाड़ा मनाएगा जलेस

झारखंड
Spread the love

रांची। जनवादी लेखक संघ (जलेस) रांची की ऑनलाइन विस्तारित बैठक डॉ जमशेद कमर एवं अपराजिता मिश्र की अध्यक्षता में 13 जून को हुई। इसमें आम सहमति से अध्‍यक्ष सहित कई पदधारियों का चयन किया गया। डॉ विनोद कुमार को अध्‍यक्ष, डॉ शालिनी साबू को सहायक सचिव और रवि कुमार, डॉ आलम आरा एवं डॉ मो शारिब को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

जुलाई में जलेस रांची के फेसबुक लाइफ पर प्रेमचंद पखवाड़ा मनाने का निर्णय हुआ। अगस्त से दिसंबर तक फनेश्वरनाथ रेणु एवं साहिर लुधियानवी की जन्मशती वर्ष पर जलेस के फेसबुक लाइव पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर भी सहमति बनी। सामान्य स्थिति होने पर ऑल इंडिया उर्दू कन्वेंशन कराये जाने पर आम सहमति बनी। सचिव एमजेड खान ने उर्दू कन्वेंशन के आयोजन के लिए  प्राप्त राशि और व्यय का ब्‍योरा प्रस्तुत किया।

ऑनलाइन बैठक में डॉ विनोद कुमार, ओपी बरनवाल, सैयद उजैर अहमद, रवि कुमार, महफूज अहमद, शालिनी साबू, गुफरान अशरफी, फौजिया, आफरीन अख्तर, नसीमा खातून, अविनाश कुमार, मोइजुद्दीन मिरदाहा, तबीब अहसन, मुनाजिर खान, फिरदौस जहां, मो मुर्शिद आदि शामिल हुए। बैठक का संचालन एमजेड खान और मुनाजिर ने धन्यवाद किया।