जमशेदपुर। शॉपफ्लोर को सुरक्षित और जीवंत बनाने के उद्देश्य से टाटा स्टील ने 23 जून को अपने सभी लोकेशनों में ’एपेक्स सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम एंड ऑडिट सेफ्टी सब-कमिटी’ के तत्वावधान में ’5एस एंड विजुअल वर्कप्लेस मैनेजमेंट असेसमेंट’ लॉन्च किया।
टाटा स्टील के सीईओ एंड मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव के चौधरी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संजीव पॉल, वीपी, (सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी), अवनीश गुप्ता, वीपी, टीक्यूएम एंड इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स समेत कंपनी के वरीय प्रबंधन, टाटा वर्कर्स यूनियन के पदधारियों व टाटा स्टील बीएसएल, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स तथा टाटा स्टील के सभी लोकेशनों के कर्मचारियों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से इस पहल को लॉन्च किया।
अपने संबोधन में नरेंद्रन ने संस्थान में बुनियादी बातों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक मजबूत 5एस विजुअल वर्कप्लेस प्रक्रिया निरंतर सुधार की सभी रणनीति की नींव है। इस तरह की पहल से संस्थान को उत्कृष्टता का एक समान स्तर प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी।
चौधरी ने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में 5एस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने टाटा स्टील में 5एस और विजुअल वर्कप्लेस मैनेजमेंट की तैनाती में प्रबंधन के साथ मिल कर काम करने की बात कही।
पॉल ने कहा कि इस पहल से पूरे संस्थान में सुरक्षा व गुणवत्ता को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। डॉ पंकज कुमार (चीफ टीक्यूएम एंड सीक्यूए) ने 5एस और विजुअल वर्कप्लेस मैनेजमेंट असेसमेंट की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने टाटा स्टील में टीपीएम यात्रा और सुधार यात्रा में कर्मचारियों की भागीदारी के महत्व को भी रेखांकित किया।
नीरज कुमार सिन्हा (चीफ सेफ्टी) ने कार्यक्रम का संदर्भ निर्धारित किया। इस पहल को शुरू करने की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। टाटा स्टील अपने स्टेकहोल्डरों की सुरक्षा और भलाई के लिए कटिबद्ध है। लोगों के शून्य नुकसान सुनिश्चित करने के लिए इसने अतीत में भी कई कदम उठाए हैं।