कोल इंडिया और अनुषंगी कंपनियों में छात्र इंटर्नशिप कर सकेंगे, योजना मंजूर

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी कंपनियों में छात्र इंटर्नशिप कर सकेंगे। कोल इंडिया बोर्ड ने इंटर्नशिप योजना की मंजूरी दे दी है। इसके लिए ऑनलाइन इंटर्रशिप पोर्टल भी बनाया जा रहा है। इस संबंध में कोल इंडिया के महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) एसके सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक कोल इंडिया बोर्ड ने 10 मई, 2021 में आयोजित 421वीं बैठक में इंटर्नशिप योजना की मंजूरी दी है। इसके तहत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त कर रहे छात्रों अथवा युवा बेरोजगार पेशेवरों, जिन्होंने अपनी योग्यता आवेदन की तिथि से दो वर्ष के भीतर प्राप्त की हो, उनके लिए ‘कोल इंडिया और अनुषंगी कंपनियों में इंटर्नशिप योजना को स्वीकृति प्रदान की है।

यह योजना छात्रों और युवा पेशेवरों को कोल इंडिया और इसकी अनुषंगी कंपनियों में औद्योगिक कार्य प्रणाली की समझ में मदद करेगी। प्रबंधन का मानना है कि कंपनियों को इन युवा प्रतिभाओं से उभरने वाले नए विचार से लाभ प्राप्त होगा।

ऑनलाइन इंटर्नशिप पोर्टल का विकास प्रक्रियाधीन अवस्था में है। इसका लिंक कोल इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। पोर्टल के पूरी तरह से चालू होने पर उम्मीदवारों का आवेदन और चयन शुरू हो जाएगा।

ये है योजना, योग्‍यता और शर्तें