बाल सुधार गृह में एसडीओ व सिटी एसपी ने मारा छापा, चाकू, मोबाइल, गांजा के साथ ये भी बरामद

अपराध झारखंड
Spread the love

डुमरदगा। सदर एसडीओ और सिटी एसपी ने शनिवार को बाल सुधार गृह में छापा मारा। उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि बाल सुधार गृह डुमरडगा में धड़ल्ले से अवैध काम किया जा रहा है।

सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता और सिटी एसपी ने दोपहर को डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में छापेमारी की। एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता की अगुवाई में चली छापेमारी के बाद पांच मोबाइल, चाकू, खैनी, गांजा व कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं।

पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि बाल बंदियों के पास ये सारा सामान कैसे पहुंचा और किसने इसमें मदद की। शक गृहपति से लेकर सुरक्षा करनेवाले जवानों पर भी है। एसडीओ ने कहा कि ये सामान अंदर कैसे पहुंचे इसकी जांच की जायेगी। अगर इसमें सुरक्षा का दायित्व निभानेवालों की भूमिका सामने आती है, तो उनपर भी कार्रवाई की जायेगी।