रैयत विस्थापित मोर्चा ने जबरन कोलियरी विस्‍तार नीति का किया विरोध

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत धवैया में लौह सिहना मैदान पर रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक राथो राम मांझी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। इसमें सीसीएल प्रबंधन द्वारा जबरन कोलियरी विस्तार की नीति का विरोध किया गया। निर्णय लिया गया कि जब तक रैयत विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास व अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जाएगी, तब तक रजरप्पा प्रबंधन को कोलियरी विस्तार नहीं करने दिया जाएगा।

रैयतों ने कहा कि दो सौ वर्षों से यहां के ग्रामीणों का गैरमजरूआ जमीन पर दखल कब्जा एवं मकान, कुआं, तालाब इत्यादि पर है। ऐसी परिस्थिति में सीसीएल प्रबंधन को रैयत जमीन नहीं देंगे। बैठक में मोर्चा के अध्यक्ष तेज लाल महतो, उपाध्याय मोहित करमाली, सचिव नरेश हांसदा, दीपक करमाली, अमृत महतो, सूर्य नारायण महतो, बाबूदास मांझी, सुरेंद्र करमाली, पारसनाथ महतो, अरुण ठाकुर राजेश, लालेश्वर, लालू किस्कू, मनजीत, अर्जुन, प्रेम, अनुप, जोगिंदर सहित अन्‍य उपस्थित थे।