रेल कर्मचारियों ने पौधे लगाये, फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने की मांग

झारखंड
Spread the love

धनबाद। धनबाद लाईन शाखा/ईसीआरकेयू, कोचिंग डिपो के कर्मचारियों ने लाईन शाखा कार्यालय परिसर और कोचिंग कॉम्‍पलेक्स में मंगलवार को फलदार पौधे लगाये। इसमें शाखा सचिव नेताजी सुभाष की देखरेख में सभी महिला और पुरुष कर्मचारियों ने मिलकर पौध रोपण किया।

मुख्य रूप से दीपू प्रभारी अभय कुमार मेहता, सिक्स लाइन प्रभारी आरके दत्ता, कोचिंग प्रभारी देवदीप कुमार एवं लाइन शाखा के अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी, संयुक्त सचिव जेके शाह, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, मनोज कुमार, आरके गोप, सीएस प्रसाद, बीमान मंडल, धीरेंद्र यादव, मीना कुंडू, आरके भारतीय, मंजू कुमारी, इजहार आलम, कलावती सिंह, शहनाज परवीन, सुरेंद्र कुमार, मालती देवी, लता देवी, राजू कुमार, जयदेव पासवान ने भाग लिया।

कोविड-19 से लड़ते हुए अपने प्राणों को गंवाने वाले समस्त रेल कर्मचारियों को नम आखों से याद किया गया। संगठन ने सरकार से यह मांग की कि वह जल्द से जल्द रेल कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानें। यह जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के एनके खवास ने दी है।