एनएसयूआई ने डोरंडा कॉलेज का किया घेराव, विवि प्रबंधन को अल्‍टीमेटम

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। कांग्रेस के छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई के सदस्‍यों ने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर 1 जून को डोरंडा कॉलेज का घेराव किया। इसका नेतृत्‍व एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने किया। सदस्‍यों ने वोकेशनल कोर्स का लेट फाइन फीस माफ करने एवं ऑनलाइन फॉर्म भरने की मांग की। इसे लेकर विश्‍वविद्यालय प्रबंधन को 24 घंटे का अल्‍टीमेटम दिया।

जानकारी के मुताबिक वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों को ऑफ लाइन फॉर्म भरने के लिए आज कॉलेज बुलाया गया था। सबको लेट फाइन के साथ फॉर्म भरने को कहा जा रहा था। विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया। छात्रों ने इस मामले में इंदरजीत सिंह को कॉल किया। मौके पर वह पहुंचे और छात्रों को शांत कराया।

एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल कॉलेज की प्राचार्या डॉ जेबा से मिला। बातों को रखा। मौके पर इंदरजीत ने कहा कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी की गलती का खामियाजा छात्र क्यों भुगते। झारखंड के विभिन्न जिलों में विद्यार्थी रहते हैं। कोरोना काल में दूसरे जिले से आकर फॉर्म भरना कहां तक उचित है। एक ओर फीस माफी के लिए बोला जा रहा है, दूसरी ओर यूनिवर्सिटी इस लॉकडाउन में छात्रों से फाइन मांग रही है। आज तत्काल फॉर्म भरने से मना कर दिया गया है।

इंदरजीत ने यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अगर इस मामले में छात्र हित में आज फैसला नहीं लिया गया तो कल यूनिवर्सिटी में ताला बंदी करेंगे। मौके पर इंदरजीत सिंह, आकाश, अब्दुल राबनवाज, अभिषेक, अकेश, अमरजीत, चंदन सहित अन्‍य छात्र मौजूद थे।