नोएडा अथॉरिटी ने मिल्खा सिंह की जगह लगा दी अभिनेता फरहान अख्तर की फोटो

देश
Spread the love

नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्टेडियम में बने रेसिंग ट्रैक पर फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह की जगह अभिनेता फरहान अख्तर की फोटो लगा दी गई। ट्रैक पर लगी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अथॉरिटी की खूब फजीहत की।

फजीहत के बाद अथॉरिटी के अधिकारी नींद से जागे और आनन-फानन में रेसिंग ट्रैक पर लगे फरहान अख्तर की तस्वीर को हटा दिया। बता दें कि देश के फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का निधन दो दिन पहले ही हुआ है। मिल्खा वह शख्सियत हैं जिन्हें दुनिया भर में पहचाना जाता है।

नोएडा स्टेडियम में बने रेसिंग ट्रैक पर मिल्खा सिंह की तस्वीर की जगह उनके जीवन पर आधारित बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में अभिनय करने वाले अभिनेता फरहान अख्तर की तस्वीर लगा दी।