चाचा पशुपति को घेरने सड़क पर उतरेगा भतीजा चिराग, इस तारीख को बुलाई बैठक

बिहार
Spread the love

पटना। चाचा-भतीजे का झगड़ा संसद से लेकर अब सड़क पर आ गया है। चिराग पासवान अब पूरी तरह से बगावती तेवर में आ चुके हैं। चिराग पासवान अगले सप्ताह सड़क पर उतर कर सीएम नीतीश और अपने चाचा पशुपति पारस के खिलाफ बिहार में यात्रा पर निकलेंगे।

इसके लिए उन्होंने 20 जून को लोजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलायी गयी है। जानकारी के अनुसार पारस खेमे को जवाब देने के लिए चिराग ने अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक फिर से बुला ली है। चिराग ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है।

जिसके मुताबिक दिल्ली के 12 जनपथ स्थित आवास में दिन के साढ़े 11 बजे से पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलायी गयी है। ये बैठक वर्चुअल नहीं होगी, यानि बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। आपको याद करा दें कि इससे पहले 15 जून को भी चिराग पासवान ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की थी, जिसमें पशुपति पारस समेत उनके साथ गये सभी सांसदों को पार्टी से निकालने का फैसला लिया गया था।

लोजपा नेताओं के मुताबिक यात्रा की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। वे सीधे पशुपति पारस को उनके क्षेत्र से चुनौती देंगे।