मरीजों की सेवा के साथ विभाग और सरकार का विरोध कर रहे एमपीडब्‍ल्‍यू कर्मी

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन 20वें दिन भी जारी है। एमपीडब्‍ल्‍यू कर्मी मरीजों की सेवा करने के सा‍थ विभाग और सरकार का विरोध कर रहे हैं। आंदोलन के तहत राज्य के सभी जिले के एमपीडब्ल्यू अपने शरीर पर अविलंब वेतन वृद्धि एवं समायोजन करने की मांग की तख्ती लगाकर काम कर रहे हैं। जिलों के सिविल सर्जन को विभाग मे समायोजन के लिए मांग पत्र भी सौंप रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि एमपीडब्ल्यू बीते 13 सालों से विभाग में सेवा दे रहे हैं। इसके मद्देनजर विभाग में सीधे समायोजन की मांग कर रहे है। समायोजन होने तक मानदेय में वृद्धि की मांग  कर रहे है। चरणबद्ध आंदोलन का आज 20वां दिन है। संघ सरकार और विभाग से लगातार मांग कर रहा है कि मांगों पर उचित निर्णय लेते हुए उचित वार्ता की जाए। एमपीडब्‍ल्‍यू कर्मियों को उग्र आंदोलन करने पर विवश नहीं करें।