महर्षि सेवा संस्‍थान के सदस्‍य ने किया रक्‍तदान, सीएम ने दिया प्रमाण पत्र

झारखंड
Spread the love

रांची। विश्व रक्तदाता दिवस पर महर्षि सेवा संस्थान के सदस्य सुबोध पंडित ने रक्तदान किया। इसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्‍हें प्रमाण पत्र दिया। इससे पहले संस्था के सदस्यों ने मुख्यमंत्री की जूम मीटिंग मे भाग लिया।

राजीव गुप्ता और सुनील कुमार ने भी आयोजित अन्य ऑनलाइन मीटिंग में रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक किया। उन्‍होंने कहा कि युवा आगे बढकर रक्तदान करें। जो 18+ उम्र हो और उनका वजन 45 kg के साथ हि‍मोग्लोबिन 12+ हो तो वे रक्तदान कर सकते हैं। जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकते हैं।

साथ ही सबको नारा दिया कि‍ ‘जागरूक और जिम्मेदार बने, वैक्‍सीन लेने से पहले रक्तदान करें।‘ इस अवसर पर संस्थान के सदस्य जितेंद्र शर्मा, गौरव, श्याम, गोपी गुंजन उपस्थित थे। यह जानकारी संस्थान के राजीव गुप्ता ने दी।