मेकन के सीएमडी अतुल भट्ट बनें आरआइएनएल के सीएमडी

झारखंड
Spread the love

रांची। राष्‍ट्रीय इस्‍पात निगम लिमिटेड (आरआइएनएल) के नये निदेशक अतुल भट्ट होंगे। वह वर्तमान में झारखंड की राजधानी रांची स्थित मेकन के सीएमडी के पद पर कार्यरत हैं। इंटरव्‍यू के बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा की है।

आरआइएनएल के सीएमडी के पद के लिए इंटरव्‍यू में एकमात्र अतुल भट्ट ही शामिल हुए थे। फिर उनका चयन इस पद के लिए हो गया। मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद वह पद संभालेंगे।