रांची। कोरोना की दूसरी लहर से अभी लोग उबर भी नहीं पाए हैं कि तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। इस बीच चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है।
इसमें झारखंड के पांच जिलों में कोविड 19 वायरस के अलग-अलग वैरिएंट मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं इन पांच जिलों में सबसे ज्यादा डेल्टा वैरिएंट के केसेज सामने आए हैं। इसके बाद कप्पा और अल्फा वैरिएंट का नंबर है।
364 सैंपल में 328 में वैरिएंट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रांची, जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग और पलामू से 364 सैंपल कलेक्ट कर होल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इनमें सबसे ज्यादा डेल्टा वैरिएंट के 204 लोगों में पुष्टि हुई है, जबकि 63 लोगों में कप्पा वैरिएंट मिला है। इसके अलावा 32 लोगों में अल्फा वैरिएंट मिलने की बात कही गई है।
यहां बता दें कि कोविड 19 वायरस बॉडी से बॉडी अपने आप को अपग्रेड कर लेता है।