लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण के मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण मामले पर सख्त रुख दिखाया है। उन्होंने पूरी घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए एजेंसियों को निर्देश दिए हैं।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। आरोपियों की संपत्ति भी जब्त करें। इसके साथ ही सीएम ने दोषियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई कर एनएसए के तहत कार्रवाई का भी आदेश दिया है। दरअसल, यूपी एटीएस ने लखनऊ से धर्म परिवर्तन कराने वाले दो मौलानाओं को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर अब तक 1000 से ज्यादा गरीब हिंदुओं का धर्मांतरण कराने का आरोप है। यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि एक बड़ा गैंग धर्म परिवर्तन में लगा है।
यह पैसे और अन्य प्रलोभन से धर्मांतरण कराता था। यूपी एटीएस के मुताबिक, धर्मांतरण का काम नोएडा, कानपुर, मथुरा और देश के अन्य प्रदेशों में हो रहा है।