पटना। पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में गंगा नदी के भद्रघाट के पास बुधवार को नाव पलटने से 18 लोगों के डूबने की खबर है।
बताया जा रहा है कि नाव पर बालू लदा था और कई लोग उसी नाव पर सवार हो गए थे।
इसी बीच आनन -फानन में एनडीआरएफ की टीम को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
अबतक की जानकारी के मुताबिक, टीम ने काफी मशक्कत के बाद 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।
3 लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है।