राजभवन के समीप वामदलों ने किया प्रदर्शन, कहा- कृषि कानून को वापस ले केंद्र सरकार

झारखंड
Spread the love

रांची। शनिवार को कृषि कानून के विरोध में वामदलों ने राजभवन, रांची के समीप प्रदर्शन किया।

कृषि कानून के विरोध में आज शनिवार से दिल्ली में बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के बॉर्डर में जमा हो रहे हैं। आज इनके आंदोलन का 200वां दिन है। बता दें कि किसान विगत 7 महीनों से आंदोलनरत हैं। इस आंदोलन के दौरान किसानों की मौत भी हुई है, लेकिन केंद्र सरकार के साथ इनकी बातचीत से कोई हल नहीं निकला है। आज देश भर में किसान अपनी मांगों के लिए प्रखंड शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे वामदल और किसान सभा के सदस्यों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन करते रहेंगे। केंद्र सरकार ने सोचा कि किसान आंदोलन कुछ ही दिनों तक रहेगा, लेकिन किसानों ने आंदोलन 2024 तक करने का निर्णय लिया है। जब तक तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं लिये जायेंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए वाम दल ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान से भी खेल रही है। यह गरीबों और किसानों की सरकार नहीं है यह पूंजीपतियों की सरकार है।