पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों की प्रोत्‍साहन राशि की जगह मानदेय देने की गुहार

झारखंड
Spread the love

  • पेयजल मंत्री मिथलेश ठाकुर को सौंपा 3 सूत्री मांग पत्र

विवेक चौबे

गढ़वा। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने प्रोत्‍साहन राशि की जगह मानदेय देने की गुहार लगाई है। उन्‍होंने रविवार को गढ़वा जिले के मझिगावां गांव पहुंचे पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को 3 सूत्री मांग पत्र सौंपा। पंचायत सचिवालय स्वंयसेवक संघ के कांडी प्रखंड अध्यक्ष अनिल राम के नेतृत्व में मांगपत्र सौंपने पहुंचे स्वंयसेवकों ने कहा कि उनकी नियुक्ति नियमानुसार हुई है।

सीआईडी इंस्पेक्टर द्वारा डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद उन्हें नियुक्ति मिली है। वे लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, राशनकार्ड, जाति, निवास व आय प्रमाणपत्र जैसे अनेकों कार्य कर रहे हैं। हालांकि प्रोत्साहन राशि केवल प्रधानमंत्री आवास योजना में ही दी जाती है।

स्‍वयंसेवकों ने बताया कि विगत कई माह से प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। ऐसे में उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पंचायत सचिवालय स्वंयसेवकों ने मांगपत्र के माध्यम से प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय लागू करने, पंचायत सचिवालय स्वंयसेवकों की जगह पंचायत सचिवालय सहायक नामाकरण करने और बकाया प्रोत्साहन राशि अविलंब भुगतान कराने की मांग की है।

मांग पत्र सौपने वालों में कांडी प्रखंड अध्यक्ष अनिल राम, उपाध्यक्ष मुरारी पासवान, सचिव बिमलेश राम सहित सत्येन्द्र राम, अमोल मेहता, सुनंद कुमार, अजीत सिंह, सिताबी यादव, नितेश कुमार व राकेश कुमार भी थे।