पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करीब दो माह बाद पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पिता लालू प्रसाद यादव को लेकर जहां भावुक दिखे, वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रामक रहे।
तेजस्वी यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत और उनके पटना आने की संभावनाओं पर खुलकर बातें कीं। उन्होंने कहा कि लालू जी की हालत कैसी है, यह सभी जानते हैं। वह कब तक पटना आएंगे, इसको लेकर डॉक्टरों से बातचीत हो रही है। डॉक्टर अगर अनुमति देते हैं, तो जल्द ही लालू जी पटना आएंगे।
सत्तापक्ष के आरोप का जबाव देते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह एक नेता के साथ बेटा भी हैं। बेटे की जिम्मेदारी पूरी करनी भी उनकी प्राथमिकता है। मालूम हो कि सत्तापक्ष ने आरोप लगाया था कि कोरोना काल में वह बिहार से दूर रहे।
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इशारों में ही सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोजपा में जो कुछ भी हुआ सब जानते हैं कि इसका मास्टरमाइंड कौन है। इस दौरान तेजस्वी ने 2005 में लोजपा की टूट का भी जिक्र किया, जब जदयू ने अपनी सरकार बनाने के लिए लोजपा को तोड़ने की कोशिश की थी।