झारखंड सरकार ने की आईपीएस की ट्रांसफर और पोस्टिंग, जानें कौन कहां गया

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार ने आईपीएस की ट्रांसफर और पोस्टिंग कर दी है। एक को अतिरिक्‍त प्रभारी भी सौंपा गया है। इसका आदेश गृह विभाग ने 14 जून को जारी कर दिया।

अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध अनुसंधान विभाग) अनिल पालटा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (रेल) के पद पर पदस्थापित किया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) और (अतिरिक्त प्रभार अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) आरके मल्लिक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (संचार एवं तकनीकी सेवाएं) के पद पर पदस्थापित किया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक (रेल) प्रशांत सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध अनुसंधान विभाग) के पद पर पदस्थापित किया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) एमएल मीणा को अगले आदेश तक अपने कार्यों के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) का अतिरिक्‍त प्रभार भी सौंपा गया है।