- खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। रोपवे से बॉक्साइट ढुलाई के लिए जिन रैयतों की जमीन पर पोल गाड़ा गया है, उन्हें भूमि अधिग्रहण की शर्तों के अनुसार हिंडाल्को मुआवजा दें। मौजूदा डंपिंग यार्ड को बड़कीचांपी स्थानांतरित करने के लिए रैयतों के साथ बैठक कर जल्द डंपिंग यार्ड शिफ्ट करने का कार्य पूर्ण करें। उक्त बातें उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कही।
उनकी अध्यक्षता में 12 मार्च को खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में बालू के अवैध उठाव और परिवहन को लेकर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि खनन एवं भूतत्व विभाग सचिव को जिले के बालू घाटों की नीलामी नहीं होने से हो रहे राजस्व हानि से अवगत कराया जाय। इस पत्र में बालू उठाव की वजह से हो रहे मिट्टी के कटाव का भी उल्लेख करने को कहा।
उपायुक्त द्वारा हिंडाल्को प्रबंधन को एक सप्ताह के अंदर बॉक्साइट खनन के लिए हस्तांतरित की गई भूमि का अनुमति पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिन रोपवे से बॉक्साइट ढुलाई के लिए रैयतों की जमीन पर पोल लगाया गया है, उन्हें भूमि अधिग्रहण की शर्तों के अनुसार मुआवजा दें। रैयतों के साथ बैठक कर जल्द मौजूदा डंपिंग यार्ड को बड़कीचांपी स्थानांतरित करने का कार्य पूरा करें।
उपायुक्त द्वारा हिंडाल्को प्रबंधन को समाहरणालय परिसर में प्रदूषण मापक डिसप्ले बोर्ड लगाने की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने, हिडाल्को के अस्पतालों की स्थिति में सुधार करने, पौधरोपण कार्य करने, बॉक्साइट ढुलाई के लिए इस्तेमाल किये जानेवाले सड़कों की मरम्मत कराने का आदेश दिया गया।
खनन पदाधिकारी को अवैध क्रशर संचालकों पर लगातार कार्रवाई करने, जिला परिवहन पदाधिकारी को ओवरलोडिंग परिवहन पर लगातार कार्रवाई करने व परिवहन विभाग, झारखंड सरकार की अधिसूचना को जिले में लागू कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतेंद्र सिंह, परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस, सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रांची के क्षेत्रीय पदाधिकारी अरूण कश्यप समेत हिंडाल्को प्रबंधन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।