पिछले साल स्विस बैंकों में भारतीयों ने इतने पैसे भेजे, 13 साल का टूटा रिकॉर्ड

बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्ली। स्विस बैंकों में भारतीयों का पैसा बढ़कर 20,700 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। इन बैंक में भारतीयों और भारतीय फर्मों ने साल 2020 में खूब पैसे जमा किए। ये पैसे भारत स्थित ब्रांचों और अन्य वित्तीय संस्थानों के जरिये भी भेजे गए हैं। स्विटजरलैंड के केंद्रीय बैंक ने वार्षिक डेटा जारी इस संबंध में बताया। 

डेटा के मुताबिक, साल 2019 के अंत में स्विस बैंकों में भारतीयों का पैसा 6625 करोड़ रुपए था। पिछले दो साल गिरावट के बाद 2020 में इसमें ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई, जो 13 सालों सबसे बड़ा उछाल है। बैंक के मुताबिक, इससे पहले साल 2006 में लगभग 6.5 बिलियन स्विस फ्रैंक के साथ भारतीयों की जमा रकम ने रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ था। इसके बाद 2011, 2013 और 2017 को छोड़कर स्विस बैंक में पैसा जमा कराने में भारतीयों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई, लेकिन 2020 ने जमा रकम के सारे आंकड़े पीछे छोड़ दिए।