Good News : केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगियों को एक जुलाई से मिलेगा महंगाई भत्ता, ये है सच

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत जुलाई, 2021 से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसका आदेश वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने जारी कर दिया गया है। सोशल मीड‍िया पर ये पत्र वायरल हो रहा है।

जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 संकट के दौरान फ्रीज महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को 1 जुलाई, 2021 से फिर से शुरू किया जाना है। 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी 2021 से देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्‍तें का भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा।

सचिव ने कहा हे कि ये आदेश केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों पर लागू होंगे। ये आदेश फर्जी है। पीआईबी ने इसके बारे में जानकारी दी है।