निदेशकों को पीछे छोड़ सीएमपीडीआई के नये सीएमडी बनें जीएम मनोज कुमार

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। झारखंड के रांची स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई के नए सीएमडी मनोज कुमार होंगे। इस पद के लिए 29 जून को हुए इंटरव्यू के बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम के अनुशंसा कर दी है। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे। कुमार वर्तमान में सीएमपीडीआई के जीएम के पद पर कार्यरत हैं। उन्‍होंने इस इंटरव्‍यू में कई निदेशकों को पछाड़ दिया।

आज हुए इंटरव्यू में मनोज कुमार सहित कोल इंडिया और अन्य कंपनियों के 9 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसमें सीएमपीडीआई के डीटी आरएन झा, एमसीएल के डीटी ओमप्रकाश सिंह, सीएमपीडीआई के डीटी एसके गोमास्ता, कोल इंडिया के डीटी डॉ ए सिन्हा, ईसीएल के जीएम सुकुमार दलपति, सेल के कार्यकारी निदेशक बिजेंद्र प्रताप सिंह, फर्टिलाइजर एंड केमिकल त्रवंकोर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक केवी बालाकृष्णन नैयर, इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकेनिकल इंजीनियरिंग वीवीएस श्रीनिवास शामिल थे।

नव चयनित सीएमडी मनोज कुमार ने बीएचयू से बीटेक किया है। उन्‍होंने अपने कैरियर की शुरुआत 1986 से एसईसीएल से की थी। वे वर्ष 2000 में सीएमपीडीआई आए। उन्‍होंने क्षेत्रीय निदेशक के तौर पर आरआई 6, आरआई 5 में काम किया। अक्‍टूबर, 2017 से क्षेत्रीय संस्‍थान 3 के क्षेत्रीय निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं।