वैक्‍सीनेशन कैंप में आए कम ग्रामीण तो गांव पहुंच गये बीडीओ और सीओ

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरि‍डीह। जिले के जमुआ प्रखंड में कई स्थानों में 9 जून को वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था। सभी केंद्रों पर सुबह 9 बजे ही मेडिकल टीम पहुंचकर लोगों को टीका लगाने लगी। कहीं-कहीं लोगों में टीका लगाने को लेकर भ्रम था। इससे टीका लगाने वालों की संख्या कम देखी गई। ऐसी जगहों पर वहां खुद बीडीओ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार एवं सीओ द्वारिका बैठा पहुंच गये। वैक्‍सीनेशन केंद्र के पोषक क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया। लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया। संबंधित गांव एवं पंचायतों के प्रबुद्ध नागरिक, समाजसेवी, पंचायती राज जनप्रतिनिधियों आदि से मिलकर लोगों को जागरूक करने की बात कही।

क्षेत्र के स्थानीय एएनएम, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, पोषण सखी, पारा शिक्षक, डीलर, जेएसएलपीएस की दीदी, राजस्व कर्मचारी सहित हर आम अवाम से लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करने की अपील की। उसने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिलाने का काम करें, तभी इस महामारी को मात देकर सामान्य जिंदगी हम जी सकते हैं।

बीडीओ ने प्रखंड के जहां रेम्बा, शाली, पिंडरशोत, बदडीहा 01 एवं तारा पंचायत का भ्रमण किया। वहीं सीओ द्वारिका बैठा द्वारा चुंगलखार, पाण्डेयडीह, करिहारी आदि पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक कि‍या गया। कोरोना महामारी से बचने के टिप्स दिए गये। वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर बीडीओ कर्मकार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हीरो महतो, मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद सिन्हा के अलावे संबंधित पंचायतों के मुखिया पंचायत सचिव रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।