धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना के तिलाबनी स्थित सिद्धिदाता शॉप कॉक इंडस्ट्रीज भट्ठा में गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गई।
मौके से सभी कोयला तस्कर पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। वहीं भट्ठे में लगभग 10 टन अवैध कोयला के साथ 3 स्कूटर व एक मोटरसाइकिल जप्त की गयी। वहीं अमर कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिद्धिदाता शॉप कॉक इंडस्ट्रीज भट्ठा में अवैध कोयला लिया जा रहा है। उसी के आधार पर छापेमारी की गई। भट्ठे में अवैध कोयला लिया जा रहा था।
मौके से लगभग 10 टन अवैध कोयला के साथ 3 स्कूटर और 1 मोटरसाइकिल जप्त की गयी। नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इस छापेमारी से गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आस पास के भट्ठे में हड़कंप मचा है।