कोरोना से खुद हार गये सैकड़ों को जीवन देने वाले प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दीपक

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। कोरोना से सैकड़ों लोगों को बचाने वाले नवजीवन नर्सिंग होम के संचालक और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दीपक बगेड़िया खुद जिंदगी की जंग हार गये। रविवार को दुर्गापुर स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह में भी शोक की लहर छा गई। कोरोना से संक्रमित होने के बाद वे इलाज के लिए दुर्गापुर गए थे।

गिरिधारी लाल बगड़िया ने बताया कि डॉ दीपक अपने पीछे दो भाई चंदन कुमार बगड़िया, राजेन्द्र कुमार बगड़िया, दो पुत्र अभिषेक, आयुष बगेड़िया को छोड़ गए। लोगों ने कहा कि डॉ बगेड़ि‍या का इस संकट के समय में जाना गिरिडीह शहर के लोगों के लिए दर्दनाक व दुखद है।

डॉक्टर बगेड़िया ने चिकित्सा के अलावा सामाजिक प्लेटफार्म पर भी कई संस्था में अपना योगदान और सहयोग दिया है। जिले भर के सरकारी चिकित्सक, निजी चिकित्सालय संचालक, प्रैक्टिशनर सहित विभिन्न जन संगठन के कार्यकर्ता, समाजसेवी, विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओ ने शोक व्‍यक्‍त किया है। उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।