जोर पकड़ती जा रही है छठी जेपीएससी को रद्द करने की मांग

झारखंड
Spread the love

रांची। छठी जेपीएससी को रद्द करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसे लेकर अभ्‍यर्थी लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस क्रम में धनबाद में 28 जून को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

अभ्‍यर्थियों ने कहा कि सात जून को झारखंड हाईकोर्ट ने छठी जेपीएससी से चयनित सभी अधिकारि‍यों को अवैध घोषित कर दिया है। इसे सरकार अभी तक पद मुक्त नहीं की है। दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई नहीं कर रही।

इस परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की मांग को लेकर जेपीएससी छात्र चरणबद्ध ढंग से जिलावार आंदोलन कर रहे हैं। बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग के बाद धनबाद, गिरि‍डीह, दुमका में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आंदोलन की योजना है।

इस क्रम में जेपीएससी अभ्यार्थी सुनीता के नेतृत्व में धनबाद गोल्फ मैदान में 28 जून को दोपहर एक बजे से बैठक और धरना प्रदर्शन करेंगे।