दिल्ली पुलिस ने 20 दिन में काटा 35,325 लोगों के चालान, वसूले 7.1 करोड़ रुपये

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 31 मई से लेकर 19 जून के बीच कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले 35,000 से अधिक लोगों का किया गया चालान।

दिल्ली पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन सप्ताह में 7.1 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन करने को लेकर 5,078 चालान, जबकि मास्क नहीं पहनने पर 29,901 चालान जारी किए गए। पुलिस के मुताबिक, 31 मई से 19 जून के बीच 2,863 एफआईआर दर्ज की गईं, जबकि 2,587 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आए। वहीं संक्रमण से 7 और लोगों की मौत हो गई। संक्रमण दर अब 0.17 फीसदी रही। लगातार दूसरे दिन संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 10 से कम है।