रांची। कोरोना से रांची जिले में 26 शिक्षकों की मृत्यु हो गई है। दिवसंग शिक्षकों का मृत्यु प्रमाण पत्र, उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र के साथ पेंशन आदि से संबंधित अभिलेख जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को शीघ्र देने का निर्देश दिया है। कागजात तैयार करने में परेशानी होने पर व्यक्ति रूप संपर्क करने की बात भी कही है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी संबंधित दस्तावेज शीघ्र उपलब्ध कराने की अपील की है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि रांची जिले के 26 शिक्षकों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है। उन्होंने उनके परिजन से और निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी से अनुरोध है कि मृत्यु के बाद तत्काल आर्थिक लाभ, पेंशन आदि भुगतान के लिए मांगे गये अभिलेख यथाशीघ्र कार्यालय को सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित परिजनों को समस्त आर्थिक लाभ दिलाया जा सके। इस दौरान किसी भी तरह की कठिनाई होने पर संघ के लोगों से संपर्क कर सकते हैं।
ये हैं दिवंगत शिक्षकों की सूची