बेटी मीसा भारती ने पिता लालू यादव का दिल्‍ली में मनाया 74वां जन्मदिन

Uncategorized
Spread the love

राजद सुप्रीमो लालू यादव 74 वर्ष के हो गए। बेटी मीसा भारती ने दिल्‍ली स्थित अपने आवास पर पिता लालू प्रसाद का जन्‍मदिन मनाया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सह बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी केक खिलाकर जन्मदिन की बधाइयां दीं।

जन्मदिन की तस्‍वीरें शेयर करते हुए बेटी मीसा भारती ने एक ट्वीट के जरिए भी पिता को 74वें जन्‍मदिन की बधाई दी है। मीसा ने अपने भावुक संदेश में लिखा- ‘पापा से ही जहां है, पापा जहां हैं, वहीं जहां है! Happy Birthday Papa!’ अपनी पोस्‍ट में मीसा जो तस्‍वीरें शेयर कीं, उनमें से एक में वह अपने पिता लालू यादव को केक खिलाती नज़र आ रही हैं।

एक अन्‍य तस्‍वीर में राबड़ी देवी, लालू यादव को केक खिलाती दिख रही हैं। तस्‍वीरों में लालू यादव का परिवार इस मौके को खूब मस्ती करता नज़र आ रहा है। उधर, मीसा के अलावा लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी यादव ने भी एक ट्वीट के जरिए उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी है।

राजलक्ष्‍मी ने लिखा, ‘पापा आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। हम आपको प्यार करते हैं। आप उन लाखों लोगों की उम्मीद हो, जिनका दशकों तक शोषण हुआ है। आप उनकी आवाज रहे हैं। आप समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने और सामाजिक न्याय प्रदान करने के योद्धा हैं।’