कोरोना वैक्‍सीनेशन : शिक्षक से लेकर राशन डीलर तक को टारगेट

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड में कोरोना वैक्‍सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। सरकार ने हर व्‍यक्ति को मुफ्त टीका देने की घोषणा की है। टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके बाद भी कई लोग टीका लेने में रूचि नहीं ले रहे हैं। इसके मद्देनजर कई कर्मियों को लोगों को प्रेरित कर टीका लेने के लिए सेंटर पर लाने की जिम्‍मेवारी सौंपी गई है। इसके लिए‍ शिक्षक से लेकर राशन डीलर तक को टारगेट दिया गया है। इस बाबत धालभूमगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है।

बीडीओ ने अपने आदेश में लिखा है कि कोविड-19 के टीकाकरण के लिए प्रखंड अंतर्गत सभी राशन डीलर, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक, जेएसएलपीएस सदस्य, स्वास्थ्य सहिया एवं स्वयंसेवक को निर्देश दिया जाता है कि आपकी पंचायत में निर्धारित 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए चिन्हित स्थल में लक्ष्य के अनुरूप लाना सुनिश्चित करेंगे। लक्ष्य से कम व्यक्तियों का टीकाकरण होने पर लक्ष्य के विरुद्ध आपके द्वारा किये गये कार्य की विवेचना की जाएगी। ऐसा होने पर इसकी सारी जवाबदेही आपकी होगी। निर्धारित सेंटर पर 20 से अधिक व्यक्ति के जमा होने पर तत्काल संबंधित ऑपरेटर को सूचित करेंगे।

टीकाकरण के लिए लक्ष्य

कर्मी का पदनाम

प्रति आंगनबाड़ी सेविका                15

प्रति शिक्षक                                 15

प्रति स्वास्थ्य सहिया                       10

प्रति जेएसएलपीएस समूह              25

राशन डीलर                                 30