सीएम हेमंत ने झारखंड में ब्लैक फंगस को किया महामारी घोषित

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही थोड़ी धीमी जरूर पड़ गई है, लेकिन ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि ब्लैक फंगस को सीएम हेमंत ने झारखंड में महामारी घोषित करने का निर्देश जारी कर दिया है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ब्लैक फंगस के डिटेक्शन से लेकर इलाज के प्रॉपर इंतजाम किए जाएं, जिससे कि इसे फैलने से रोका जा सके।

यहां बता दें कि दो दिन पहले ही सेंट्रल हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी इसे लेकर एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें लक्षण से लेकर दवाओं के इस्तेमाल को लेकर भी गाइडलाइन में जानकारी दी गई है। ब्लैक फंगस के झारखंड में टोटल 131 मामले हो गए हैं, जिसमें कंफर्म केस 79 है और सस्पेक्टेड का आंकड़ा 52 पर पहुंच गया है।

37 लोग ब्लैक फंगस से रिकवर हो चुके हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 25 पर पहुंच गया है। इसके बाद ही सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित करने का निर्णय लिया है। ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एंफोटेरिसीन बी दवा का इस्तेमाल किया जा रहा था। अब ब्लैक फंगस के मामले जब बढ़ रहे हैं, तो एंफोटेरिसीन बी की कमी हो सकती है। ऐसे में एंटी फंगल इंजेक्शन पोसाकोनाजोल का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी गई है, जिससे कि एंफोटेरिसीन की कमी होने पर भी मरीजों का इलाज प्रभावित न हो।