प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल, ढोरी को डायलिसिस मशीन मिल गई है। हालांकि लोगों को इसकी सुविधा मिलने पर संशय है। लोगों को आशंका है कि इस हश्र भी नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल भवन की तरह कहीं ना हो जाए।
बरमो के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्रों द्वारा केंद्रीय अस्पताल ढोरी में एक डायलिसिस मशीन दी गई। इसकी सुविधा लोगों को मिलने में कब तक मिल पाएगी, यह किसी को पता नहीं है। इसे चालू करने के लिए एक आरओ वाटर प्लांट लगाना होगा। दक्ष तकनीशियन की भी दरकार है। फिलहाल अस्पताल में इसका अभाव है।
लोगों को संशय है कि इसका भी हश्र भी ढोरी स्टाफ कॉलोनी स्थित नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल जैसा ना हो जाए। पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के प्रयास से नर्स ट्रेनिंग स्कूल का भवन बन गया। अब यह खंडहर हो गया है। सीसीएल के कई अस्पतालों में एक्सरे और सीटी स्कैन मशीन व अन्य उपकरणों में भी जंग लग रहे हैं।