सीसीएल : ढोरी क्षेत्र के उत्पादन में 62.11 और डिस्पैच में 300 फीसदी ग्रोथ

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। सीसीएल के ढोरी क्षेत्र ने कोयला उत्‍पादन और डिस्‍पैच में शानदार प्रदर्शन किया है। क्षेत्र ने कोयला उत्पादन में 62.11 और डिस्पैच में 300 फीसदी ग्रोथ दर्ज किया है। क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल के पदभार ग्रहण करने के बाद से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। उत्पादन, उत्पादकता, ओबीआर और डिस्पैच में ग्रोथ हो रहा है। वेलफेयर के कार्य और कोविड-19 के दौरान जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जा रही है।

जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष के पहले 2 महीने में 31 मई तक ढोरी क्षेत्र के कोयला उत्पादन में 62.11% और डिस्पैच में 300 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ है। कोयला उत्पादन 5 लाख 14 हजार 711 टन हुआ। गत वर्ष में 3 लाख 9 हजार 298 टन कोयला उत्पादन हुआ था। इसी अवधि में डिसपैच 7 लाख 5 हजार 474 टन हुआ। गत वर्ष इसी अवधि में 2 लाख 6 हजार 941 टन हुआ था।

एमके अग्रवाल

अमलो प्रोजेक्ट के लिए 39.663 हेक्टेयर भूमि का स्टेज 2 क्लीयरेंस मिलना और ढोरी सीम तीन और पांच में भूमिगत खदानों से कोयला उत्पादन शुरू होना महाप्रबंधक की उपलब्धि है। अमलो से 20 मिलियन टन कोयला उत्पादन होगा। एसडीओसीएम के लिए वन भूमि प्राप्त करने के लिए स्टेज वन क्लीयरेंस का काम प्रगति पर है।