बिजली की चपेट में आने से चार गायें और दो सियार की मौत

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घुरुआ गांव में बिजली करेंट की चपेट में आने से चार गायें और दो सियार की मौत हो गई। घटना सोमवार की है। जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी लगाया गया था, जिसमें नंगे तार से घेराबंदी कर बिजलीकरण कर दिया गया था। नंगा तार में स्पर्श होने से चार गायें और दो सियार की मौके पर ही मौत हो गई।

मुखिया कृष्णा दास ने बताया कि बिजली करंट की चपेट में आने से कन्हाई राम की तीन और उमेश शर्मा की एक गाय मर गई। दोनों पीड़ित निर्धन व्यक्ति हैं। मवेशियों पर ही इनका जीविका निर्भर है। पीड़ित कन्हाई राम व अन्य ने बताया कि सुबह में चरने के लिए गाय खोला था। अचानक देखा कि‍ आम बागवानी में घेरा बंदी किए गए बिजली की तार के स्पर्श से सियार तड़प रहे हैं। उसी समय सभी गायें भी इधर-उधर दौड़ने लगीं व करंट की चपेटे में आ गईं।