समारोह आयोजित कर अनुष्का के बच्‍चों का हुआ नामकरण, रखे गए ये नाम

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची स्थित बिरसा जैविक उद्यान में बाघिन अनुष्का के तीन शावकों का नामकरण समारोह पूर्वक हुआ। तीनों को देश की प्रमुख नदियां कृष्णा, कावेरी और ताप्ती का नाम दिया गया है। तीनों शावकों की मां बाघिन अनुष्का और पिता बाघ मलिक है।

यहां बता दें कि अनुष्का ने तीनों को पिछले साल 2020 में 17 अप्रैल को जन्म दिया था। कोरोना की वजह से नामकरण नहीं हो पाया था। तीनों बच्चे मादा हैं। दावा किया गया है कि तीनों शावकों की प्रकृति देखते हुए नामकरण किया गया है। नामकरण के लिए पीके वर्मा पीसीसीएफ (होप) और राजीव रंजन पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) पहुंचे थे।जैविक उद्यान के निदेशक वाईके दास भी मौजूद थे।

बताया गया है कि जिस शावक का नाम कृष्णा रखा गया है, उसका रंग बहुत ही गहरा है, जो दुर्लभ ही देखने को मिलता है। कावेरी दोनों शावकों की तुलना में शांत है, जबकि ताप्ती में सूर्य के ताप जैसा गुस्सा व चंचलता है। नामकरण के लिए जू परिसर में छोटा समारोह कर केक काटा गया। इस अवसर पर बाघ और शावकों को भी विशेष भोजन परोसा गया।

मौके पर उद्यान के चिकित्सक डॉ ओमप्रकाश साहु के अलावा सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। अब बिरसा जू में कुछ नौ बाघ हो गये हैं, जिनमें दो बाघ और सात बाघिन हैं।