Harvard कॉलेज सम्‍मेलन के लिए चुना गया झारखंड का यह छात्र

झारखंड शिक्षा
Spread the love

  • बीआईटी मेसरा से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के छात्र कुशाग्र का चयन Harvard कॉलेज सम्मेलन-21 के लिए किया गया है। वह झारखंड से इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाला एकलौता छात्र है। 15 से 18 जनवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन में भाग लेने के बाद उन्हें इसके प्रोजेक्ट पर काम करने का भी अवसर मिलेगा।

Harvard कॉलेज सम्मेलन एशियाई और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के लिए 1991 से आयोजित किया जाता है। इसमें पर्यावरण स्थिरता, कला संस्कृति आदि छह विषय होते हैं,  जिनमें प्रतिवर्ष चयनि‍त स्कॉलर्स को अपनी बात रखने और प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका दिया जाता है।

कुशाग्र ने बीआईटी मेसरा से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। अभी वे आईआईएम कोषिक्कोड से स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट में पीएचडी कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने ग्लोबल फाउंडेशन का टॉप 100 एजुकेशन लीडर अवार्ड भी जीता था।