ओपी प्रभारी के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्‍सा, सड़क किया जाम

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। जिले के नवडीहा ओपी प्रभारी के खिलाफ सियाटांड़ के व्‍यापारी और ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूटा। बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। उनका पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारे लगाये। उन्‍हें निलंबित करने की मांग की।

क्या है मामला

पीड़ि‍त के भाई बिरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 21 जून की शाम चार बजे पुलिस चौक पर दुकान बंद कराने आई थी। इस दौरान बीज भंडार के दुकानदार विकास कुमार वर्मा अपनी दुकान बंद कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें धमकाया और चौक पर बंमशकर वर्मा की खुली फल दुकान पर चली गई। इसका विकास वीडियो बना रहे थे। उन्होंने पुलिस से कहा कि पुलिस सियाटांड़ के व्यवसायियों के साथ दोहरा रवैया क्यों अपना रही है। बमशंकर वर्मा की दुकान 24 घंटे खुली रहती है। पुलिस कुछ नहीं करती, जबकि किसी अन्य की दुकान समय से दो मिनट बाद तक खुली रहने रहने पर पुलिस उन्हें पकड़कर ले जाती है। इतना कहते ही पुलिस उन्‍हें पिटने लगी। मोबाइल छीन ली और थाने ले गई।

सड़क पर उतरे व्‍यापारी

इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण और व्‍यापारि‍यों का गुस्सा फुट पड़ा। उन्‍होंने नवडीहा ओपी प्रभारी के खिलाफ बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग जाम कर दिया। लोग ओपी प्रभारी हाय-हाय , निर्दोष को रिहा करो, नवडीहा ओपी प्रभारी सावन कुमार साहू को निलंबित करो के नारे लगाने लगे। इस दौरान उन्‍होंने ओपी प्रभारी का पुतला भी दहन किया। सड़क जाम करने में लगभग पांच सौ लोगों से अधिक थे। इस दौरान दोनों ओर गाड़ि‍यों की लंबी लाइन लग गई।

बोलने से किया इनकार

इस बारे में पूछे जाने पर ओपी प्रभारी सावन कुमार साहू ने कहा कि वे इस संबंध में कुछ नहीं कहेंगे।