कोरोना के कारण अमरनाथ यात्रा रद्द, ऑनलाइन होंगे बाबा के दर्शन

देश मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए अमरनाथ श्राइन बोर्ड और प्रशासन द्वारा इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

हालांकि श्रद्धालु ऑनलाइन बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे। इसके अलावा सभी पारंपरिक रस्में भी हर साल की तरह पूरी की जाएंगी। श्राइन बोर्ड की ओर से कहा गया है कि यात्रा का अयोजन करने पर उसमें देशभर के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु शामिल होंगे। ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा हो सकता है। वर्तमान में जो स्थितियां हैं उसको देखते हुए श्रद्धालु घर पर ही सुरक्षित रहें ये जरूरी है। इसीलिए श्रद्धालुओं के हित में इस बार भी यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

बोर्ड ने कहा कि हम करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं समझते हैं और इसका ध्यान रखते हुए सुबह और शाम की आरती के लाइव दर्शन का इंतजाम का निर्णय लिया है। रोज दोनों आरती के लाइव दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।