बिहार के दानापुर टिकट बुकिंग कार्यालय में मंगलवार की सुबह अचानक लगी आग में सब कुछ जलकर खाक हो गया। आग की वजह से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।
इसकी सूचना तत्काल रेलवे के उच्च अधिकारियों, जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुकिंग काउंटर पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग को बुझाने में तुरंत जुट गए।
दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पहली नज़र में मामला शॉर्ट सर्किट से आग लगने का लग रहा है। हालांकि इस घटना की गहनता से जांच कराई जाएगी। आग लगने की वजह तभी अधिकारिक रूप से बताई जा सकेगी।