पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत 8 उग्रवादी गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

अपराध झारखंड
Spread the love

चाईबासापश्चिमी सिंहभूम की चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुमन सिंह उर्फ सुमन सिंह गंझू समेत 8 उग्रवादियों को दबोचा है।

पुलिस ने उग्रवादियों के पास से दो देसी कट्टा, 8 एमएम की 7 गोली, 12 बोर की 3 गोली, एक रायफल, 9 मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड, वर्दी, पीएलएफआई का पर्चा समेत कई जरूरी सामान को जब्‍त किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में सुमन सिंह, रमाय बोयपाई, देवी सिंह गंझू, दशरथ सिंह, गुरुचरण खंडाईत, लखन बोदरा, मंगल सिंह ओड़ेया और शनिका पूर्ति शामिल हैं।

एसपी अजय लिंडा को गुप्‍त सूचना मिली थी कि सोनुवा थाना क्षेत्र के पनसुवां डैम के पास जंगली इलाके में पीएलएफआई के उग्रवादी घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर चक्रधरपुर एसडीपीओ की देखरेख में चाईबासा पुलिस एवं सीआरपीएफ टीम ने संयुक्‍त अभियान चलाया।

इसमें पुलिस ने एरिया कमांडर सुमन सिंह, रमाय बोयपाई, देवी सिंह गंझू, दशरथ सिंह, गुरुचरण खंडाईत को धर दबोचा। वहीं टेबो थाना क्षेत्र के बोबोंगा-बुरुडीह के जंगली क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने पीएलएफआई के मोदी उर्फ हरिसिंह सांडी पूर्ति दस्‍ता के तीन सदस्‍यों को दबोचा है।

गिरफ्तार उग्रवादियों में लखन बोदरा, मंगल सिंह ओड़ेया और सनिका पूर्ति शामिल हैं.