बाइक लूट मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार, 1 देसी कट्टा, 4 कारतूस के साथ ये भी बरामद

अपराध
Spread the love

देवघर। झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमिल गांव में बीते 18 जून को हुई मोटरसाइकिल छिनतई मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

आज शनिवार को जानकारी देते हुए एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि देवघर रेलवे स्टेशन के पास बाघमारा में कमल किशोर सिंह के घर पर हुई छापेमारी में बलबीर शर्मा, सचिन मंडल, विकास यादव, त्रिभुवन कुमार और शिवानंद मंडल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधी बांका और दुमका के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और 4 कारतूस, मोबाइल फोन बरामद किया है।

इन अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में जसीडीह थाना क्षेत्र के कुशमिल गांव में हुई मोटरसाइकिल लूट समेत कटोरिया में एक अन्य मोटरसाइकिल लूट के मामले को अंजाम देने की बात कही। इसके बाद इन अपराधियों की निशानदेही पर लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गयी है, जबकि कटोरिया से लूटी हुई मोटरसाइकिल को हंसडीहा के रामगढ़ मोड़ के पास से बरामद किया गया है।