कोलकाता। कोल इंडिया के 32 अफसर जीएम बनेंगे। वे इएंडएम संवर्ग के हैं। इंटरव्यू के बाद उन्हें ई-7 से ई-8 ग्रेड में प्रोन्नति देने की अनुशंसा की गई है। अधिकारियों का इंटरव्यू 18 और 19 जून, 21 को हुआ था। जल्द ही प्रोन्नति आदेश जारी होने की संभावना है।
ये है सूची