मोतिहारी। बिहार में कोरोना वायरस की स्थिति बेहद खराब है। अस्पतालों में बेड नहीं है। ऑक्सीजन की कमी लगातार बनी हुई है। बावजूद इसके लोग अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने में लगे हुए हैं। बिहार के मोतिहारी की सड़कों पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब एसपी के नेतृत्व में एक टीम मोतिहारी की सड़कों पर लॉकडाउन का जायजा लेने निकली, तो कुछ लोग नियमों की अनदेखी करते दिखे। लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों से पुलिस ने उठक बैठक करायी।
पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद लोग कई तरह के बहाने बनाकर सड़कों पर बेवजह घूमते दिखाई दिए। पुलिस ने लॉकडाउन में इन लोगों से ऐसे घूमने की वजह पूछी, तो ये लोग अजीबो-गरीब बहाने बनाने लगे। मोतिहारी के एसपी नवीन चंद्र झा ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान पुलिस को मोतिहारी के छतौनी चौक पर एक बारात की गाड़ी पर दिखाई दी। जिस पर नियम से ज्यादा लोग सवार थे।
फिर क्या था एसपी के आदेश पर सभी लोगों को जमकर डांट लगाई गई फिर एक लाइन में खड़ाकर सबसे उठक-बैठक लगवाई गई। इस बाबत मोतिहारी के एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि जिले सहित पूरे बिहार में लॉकडाउन लगा है। प्रशासन की पूरी टीम इसका अनुपालन करवाने में लगी है, जो भी नियम का पालन नही करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।