गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह के देवरी में देवरी-खिजुरी रोड के केरोडीह गांव में मंगलवार की अहले सुबह स्विफ्ट डिजायर और बाइक के बीच हुई टक्कर में दोनों बाइक सवार की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। देवरी पुलिस भी मृतकों की पहचान में जुटी हुई है। इधर, घटना के बाद स्विफ्ट डिजायर में सवार चालक समेत अन्य लोग फरार होने में सफल रहे।
घटना के बाद स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी देवरी पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मृतकों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।