टास्‍क फोर्स टीम 25 मई से 5 जून तक करेगी सर्वे और जांच

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह। कोविड-19 को लेकर सरकार की दिशानिर्देश के अनुसार जिले की पोबी पंचायत सचिवालय में रविवार को बैठक हुई। इसकी अध्‍यक्षता मुखिया नकुल कुमार पासवान और संचालन प्रज्ञा केंद्र वीएलई योगेश कुमार पांडेय ने किया। इसमें सर्वे व कोविड-19 की जांच को लेकर ठोस रणनीति तैयार की गयी। पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया। इसमें पोबी पंचायत की सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, सहिया, पोषण सखी, प्रत्येक सरकारी विद्यालय के एक-एक अध्यापक व सखी मंडल के सक्रिय सदस्य को रखा गया। उन्‍हें कार्यों की जानकारी दी गई।

ग्राम पंचायत के प्रधान नकुल कुमार पासवान ने कहा कि गठित टीम द्वारा 25 मई से 5 जून तक घर-घर जाकर वस्तुस्थिति का सर्वे और कोविड की जांच करने का कार्य किया जाना है। सभी नागरिक इसमें सहयोग करें। नियमों का पालन कर ही पंचायत को कोरोना मुक्त किया जा सकता है। पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव ने कहा कि प्राथमिकता के तहत कार्य संपादन करना है।

वीएलई योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर कदापि ध्यान नहीं देकर टीम को सही जानकारी दे। जांच और टीकाकरण कराये। 18 से 44 आयुवर्ग के ग्रामीण टीका के लिए स्वयं या प्रज्ञा केंद्र में रजिस्ट्रेशन कराये। बैठक में ग्राम रोजगार सेवक वंशीधर पाठक, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक दिलीप कुमार राम, सहिया संगीता यादव, सबीना खातुन, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, वार्ड सदस्य मो इस्तेखार आलम, विजय किशोर पाण्डेय, जेएसएलपीएस के प्रदीप स्वर्णकार, डालसा पीएलवी सुबोध कुमार साव, विशेश्वर सिंह, रेखा देवी, सकुना देवी सहित पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, पोषण सखी, सहिया, अध्यापक, सखी मंडल के सक्रिय सदस्य, जलसहिया, समाजसेवी आदि मौजूद थे।